नेपाल की हालत भारत के लिए चिंता की बात, गया पहुंचे बाबा बागेश्वर ने कहा सिर्फ सनातन ही शांति का मार्ग

नेपाल की हालत भारत के लिए चिंता  की बात, गया पहुंचे बाबा बाग
गयाजी पहुंचे बाबा बागेश्वर- फोटो : मनोज कुमार

Gagaji - हर साल की तरह पितृपक्ष के मौके पर बाबा बागेश्वर आज गया जी पहुंचे, जहां उन्होंने एक   बार फिर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की जरुरत नहीं है। भारत पहले से ही हिन्दू राष्ट्र है। 

इस दौरान उन्होंने नेपाल की मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की। बाबा बागेश्वर ने कहा कि नेपाल में जो  हुआ, वह निश्चित  रूप से भारत के लिए चिंतित करनेवाली बात है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सिर्फ सनातन से ही शांति स्थापित हो सकती है। 

इससे पहले चार्टर्ड विमान से गया जी पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष एयरपोर्ट के दर्शन के लिए बाहर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए बोधगया स्थित संबोधि रिजॉर्ट पहुंचे। बोधगया के रिसॉर्ट में तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, होटल में ही तीन दिनों तक अपने अनुयायियों को देंगे प्रवचन और पिंडदान करायेगे. होटल पर भक्तों ने उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। 

वे गया में पिंडदान और तर्पण का कर्मकांड करने आए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई। उनका काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचा। इस दौरान वे अपने भक्तों को आशीर्वाद भी देंगे। 

नहीं लगाएंगे दिव्य दरबार

हालांकि बाबा बागेश्वर ने इस बार दिव्य दरबार लगाने से इंकार कर दिया।  उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है। ऐसे में इसे राजनीति से जोड़ सकते हैं। साथ ही प्रशासन ने आनेवाली भीड़ के कारण इसके लिए तैयार नहीं थी। 

रिपोर्ट मनोज कुमार, गया