जीएसटी के नए स्लैब के बाद दूध की कीमत कम करने पर अमूल ने लिया बड़ा फैसला, जानें

जीएसटी के नए स्लैब के बाद दूध की कीमत कम करने पर अमूल ने लिय

New Delhi - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जीएसटी की नए  स्लैब की घोषणा में कई डेयरी प्रोडक्ट पर जीएसटी खत्म कर दिया  है  जिसके बाद माना जा रहा है कि डेयरी कंपनियां मिल्क प्रोडक्ट की कीमतों में कमी कर सकती  है। इन सबके बीच देश की सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने बड़ी घोषणा कर दी है। 

अमूल ने कीमत कम करने से किया इंकार

देशकीमशहूरडेयरीकंपनी अमूल ने स्पष्ट किया है कि 22 सितंबर सेपाउचदूध की कीमतों में कोई बदलाव नहींहोगा. पाउचदूध पर हमेशा से जीएसटी शून्यप्रतिशतलागू रहा है, इसलिए इसकी कीमतेंपहलेजैसी ही बनी रहेंगी। कंपनी के प्रबंध निदेशकजयनमेहताने मीडिया को बताया किपाउचदूध की कीमतों में कटौतीकेकुछ खबरें गलत हैं

पाउच वाले दूध की कीमत में नहीं आएगा अंतर

जीएसटी के नए स्लैब की घोषणा के बाद यह दावा कियागयाथाकि नए GST 2.0 फ्रेमवर्क के तहत पाउच दूध के दाम 3-4 रुपये कम हो सकते हैं. लेकिन अमूल के एमडी जयनमेहताने इसे गलत बताया और कहा किपाउचदूध हमेशा से जीएसटी में छूट वाला रहा है, इसलिए इसका दाम पहले जैसा ही रहेगा.

अमूल ने स्पष्ट किया कि केवल लॉन्ग- लाइफ UHT दूध के दाम घटेंगे. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित GST 2.0 सुधारों के तहत UHT दूध पर जीएसटी 5 फीसदी से शून्य कर दिया गया है।इसका मतलब है कि अब यूएचटी दूध पहले की तुलना में सस्ता मिल सकेगा.

किस दूध की कीमत में होगी कमी

UHT कामतलब Ultra High Temperature (अल्ट्राहाईटेम्परेचर) है> इस प्रक्रिया में दूध को कम से कम 135°C (275°F) पर कुछ सेकंड के लिए गर्म किया जाता है. इससे लगभग सभी सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैंऔर दूध लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। इसके साथ टेट्रा पैक जैसे एसेप्टिक पैकेजिंग का उपयोग किया जाता है, जिससे UHT दूध कई महीने तक फ्रिज के बिना भी सुरक्षित रहता है.