Crime News: पत्नी को मारकर चादर में लपेट गंगा की धार में फेंका शव, पति समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस के हाथ सिर्फ ‘दुपट्टा’ सबूत

Crime News: पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की और फिर शव को चादर व मिट्टी में लपेटकर गंगा की तेज धार में बहा दिया।

Crime News: पत्नी को मारकर चादर में लपेट गंगा की धार में फें
पत्नी को मारकर चादर में लपेट गंगा की धार में फेंका शव, पति समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस के हाथ सिर्फ ‘द- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News: एक दिल दहला देने वाला  हत्या कांड सामने आया है। पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की और फिर शव को चादर व मिट्टी में लपेटकर गंगा की तेज धार में बहा दिया।अमरोहा ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र की यह घटना है

मृतका रीना की शादी 10 महीने पहले निगम से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में ट्रैक्टर की मांग कर रहे थे और रीना को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

20 अगस्त को हुई मारपीट के बाद रीना ने भाई को फोन कर स्थिति बताई थी।

21 अगस्त की सुबह पति निगम ने मायकेवालों को बताया कि रीना घर से गायब हो गई है।शुरुआत में पति ने कहा कि पत्नी घर से चली गई, फिर बाद में पुलिस की पूछताछ में निगम ने खुलासा किया कि रीना की झगड़े में मौत हो गई। शव देखकर डर के कारण उसने अपने सगे भाई महकार और तहेरे भाई विजेंद्र के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रात के अंधेरे में रीना के शव को करीब 3 किमी दूर गंगा घाट ले गए।वहाँ शव को चादर में लपेटकर उसमें मिट्टी भर दी ताकि वजन बढ़ जाए और शव पानी की सतह पर न आए। फिर उसे गंगा की बीच धार में बहा दिया गया।

शव की बरामदगी के लिए पुलिस और गोताखोरों ने तीन दिन तक गंगा की तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।

मौके से रीना का दुपट्टा ज़रूर मिला है, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर कब्ज़े में लिया है।

रीना की मां कौशल्या देवी की तहरीर पर पति निगम, जेठ महकार, तहेरे जेठ विजेंद्र, ससुर सुरेश और सास कुंता के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।