बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर ठगी करने वाले 4 शातिर अपराधियों को दबोचा

नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर ठगी करने वाले 4 शातिर अपराधियों को दबोचा

NAWADA: नवादा पुलिस ने फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। नवादा एसपी कार्तिकेयन के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 4मार्च को आवेदक डॉ. प्रेम सागर चौधरी मेदीकेयर गायत्री एवं स्टोन हॉस्पिटल सिन्हा भवन ने नवादा साईबर थाना आए और अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का आवेदन दिया। उक्त आवेदन में उन्होंने बताया कि  उनके खाता से 22.10.23 से 28.01.24 तक कुल 1,58,700 रुपया सीएसपी से निकाला गया है।

आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वो लोग भोले भाले लोगों के फिंगरप्रिंट का क्लोनिंग कर एवं लोन का प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट से फ़र्जी तरीके से पैसे की निकासी करते थे। इनसे सघन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

साइबर फ्रॉड मामले में नौलेश कुमार उम्र 26 वर्ष, अनिल कुमार उम्र 27 वर्ष, राजकुमार उम्र 22 वर्ष, रामबाबु कुमार उम्र 33 वर्ष की गिरफ्तारी हुई है।नवादा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉड से मोबाईल-07, लैपटॉप-02, चेक बुक कुल-03, पासबुक कुल- 03, ए०टी०एम कार्ड-13, सिम कार्ड-24,  पैन ड्राईव-03,  ओ०टी०जी० मशीन-05, फिंगर स्कैनर-04,  स्टाप मेकिंग मशीन-01, नकली फिंगर प्रिंट-255,  कैश-2,00000 दो लाख रूपया बरामद किया गया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Suggested News