बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

थाने में शिकायत करना युवक को पड़ा महंगा, आरोपियों ने किया जानलेवा हमला

थाने में शिकायत करना युवक को पड़ा महंगा, आरोपियों ने किया जानलेवा हमला

GAYA: बिहार के गया में एक व्यक्ति को थाने में शिकायत करना महंगा पड़ गया। थाने में शिकायत करने से गुस्साएं दूसरे पक्ष के लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस घटना में पसुली से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। लाठी-डंडे से भी पीटा गया। घायल का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पीडित व्यक्ति श्याम विट्ठल हैं, जो कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पीड़ित ने इस घटना को लेकर आधा दर्जन लोगों पर आरोप लगाया है। श्याम विट्ठल द्वारा बताया गया है कि विष्णुपद थाना अंतर्गत चांद चौरा हरियाणा धर्मशाला के समीप इस तरह का जानलेवा हमला किया गया। पचमहल्ला के रहने वाले राजेश कुमार उसके पुत्र और उसके दो साथियों एवं अन्य ने मिलकर जानलेवा हमला किया। श्याम विट्ठल ने बताया कि एक मामले में उनके द्वारा साइबर थाने में शिकायत की गई थी। शिकायत किए जाने के बाद पचमहल्ला का रहने वाला राजेश कुमार और उसका पुत्र रौशन खार खाए था। और इसी को लेकर घात लगाकर हरियाणा धर्मशाला के समीप तब घेर लिया, जब वह जजमान को छोड़कर घर को लौट रहे थे।

इस दौरान उक्त लोगों ने पसुली से हमला किया। वहीं, लाठी डंडे से भी पीटा गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया कि घटना करने में शामिल लोगों में पंचमहल्ला के राजेश कुमार, उसका पुत्र रोशन कुमार और इसके दो साथी एवं अन्य शामिल है। ये हमारे परिवार को ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम से जुड़े मामले को लेकर साइबर थाना में इसकी शिकायत की गई। 

साइबर थाना में शिकायत करने के बाद ये धमकी देने लगे और इसके बाद घात लगाकर इस तरह की घटना की है। श्याम विट्ठल ने बताया कि फिलहाल वह गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। वहीं, पुलिस से मांग किया है, कि घटना करने वाले सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। ये आपराधिक तत्व के लोग हैं। त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो इनका मनोबल बढ़ेगा और ये फिर से घात लगाकर जान-माल की क्षति पहुंचा सकते हैं।

Suggested News