बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में लूट का सामान बेचने की फ़िराक में जुटे दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गहने और मोबाइल किया बरामद

भागलपुर में लूट का सामान बेचने की फ़िराक में जुटे दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गहने और मोबाइल किया बरामद

BHAGALPUR : भागलपुर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब और मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी, वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

बताया जा रहा है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लैलख मलमखा स्टेशन के पास स्टेशन से लैलख गाँव जाने वाली रोड में कुछ व्यक्ति लूट का जेवरात एवं मोबाईल लेकर आये हैं तथा बेचने के लिये ग्राहक का खोजबीन कर रहे हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। 

गठित टीम द्वारा लूट के सामान के साथ दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से बरामद जेवरात एवं मोबाईल के संबंध में पुछने पर बताया गया कि उक्त सामान को हम लोग लैलख-ममलखा स्टेशन पर राहगीरों से लुटे हैं। जिसको बेचने के लिये ग्राहक खोज रहे थे। इसी बीच लूट के सामान के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News