लातेहार में उग्रवादियों का तांडव, पोप्लेन, रोलर और 2 हाइवा को फूंका, जमकर फायरिंग भी की

लातेहार: लातेहार से बड़ी खबर आ रही है. लातेहार में एक बार फिर से उग्रवादियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. 

खबर के मुताबिक लातेहार के चंदवा थाना इलाके के माल्हन केंदुआ टांड इलाके के बेचिंग प्लांट में उग्रवादियों ने तांडव मचाया है. यहां उग्रवादियों ने 1 पोप्लेन, 1 रोलर और 2 हाइव को फूंक डाला है जबकि 2 हाइवा में तोड़फोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक उग्रवादियों ने यहां पर फायरिंग भी की है.

इस वारदात की जिम्मेदारी टीएसपीसी संगठन ने ली है. पर्चा छोड़कर इस संगठन ने इस वारदात का जिम्मा लिया है. मामला सोमवार की देर रात का है,

इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

कुंदन की रिपोर्ट