BIHAR CRIME -फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे युवक को 40 लोगों ने घेरकर मार डाला, आपसी रंजिश बनी वजह
BIHAR CRIME - फुटबॉल मैच देखकर घर लौट रहे युवक को रास्ते में 40 लोगों ने घेर लिया और उसे लाठी डंडे से तबतक मारते रहे जब तक कि वह बेहोश नहीं हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान चोट अधिक लगने से उसकी मौत हो गई।
AURGANGABAD - आपसी रंजिश में लाठी डंडों से पीट पीटकर एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है।घटना खुदवां थाना क्षेत्र के मलवा गांव के लसड़ा मोड़ के पास की है । मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बेल निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है ।
बताया गया किमृतक प्रिंस कुमार फुटबॉल मैच देखकर अपने गांव लौट रहा था तभी 35 से 40 की संख्या में रहे मनचलों ने अचानक प्रिंस पर हमला बोल दिया और लाठी डंडों से तबतक उसकी पिटाई करते रहे जबतक की वह खून से लथपथ होकर बेहोश नहीं हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर परिजनों ने आनन फानन उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर भेज दिया ।
मौत से पहले पुलिस को दिया बयान
मौत से पूर्व प्रिंस ने दिए बयान वारदात की पूरी बात बतायी है जो काफी भयावह है। परिजन उसे लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे जहां ज्यादा चोट होने की वजह से उसकी मौत हो गयी । मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों ने इस मामले के सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी तथा उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है ।
एसआईटी का किया गया गठन
इधर दाउदनगर के एसडीपीओ घटनास्थल पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली ।उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है और फिलहाल पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं साथ ही साथ तकनीकी अनुसंधान भी जारी है । उन्होंने कहा कि दोषियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट