Bihar Crime: पुलिस को देखकर शराब तस्कर ने पुल से नदी में लगा दी छलांग, दोनों पैर टूटे, पकड़ा गया धंधेबाज

बगहा क्षेत्र में एक शराब तस्कर ने पुलिस को देखकर अपनी कार छोड़कर गौतम बुद्ध सेतु से नदी में छलांग लगा दी। यह घटना तब हुई जब तस्कर, जो पंजाब के लुधियाना से 54 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था

 शराब तस्कर ने पुल से नदी में लगा दी छलांग
शराब तस्कर ने पुल से नदी में लगा दी छलांग- फोटो : Reporter

Bihar Crime: बगहा, चंपारण: धनहा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध सेतु पर एक दिलचस्प घटना में, पुलिस को देखकर शराब तस्कर ने अपनी कार छोड़कर पुल से नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, यह छलांग उसके लिए भारी पड़ गई क्योंकि वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दोनों पैर टूट गए।

पुलिस के अनुसार, तस्कर पंजाब के लुधियाना से 54 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। उसकी पहचान अमृतसर निवासी दलजीत उर्फ बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि उसने इस शराब की खेप को मात्र 15 हजार रुपये में पहुंचाने का सौदा किया था।

घटना के समय, तस्कर अपनी कार से तेज गति से आ रहा था। पुल पर पहुंचते ही उसने देखा कि पुलिस ने आगे का रास्ता रोक दिया है। घबराकर उसने पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछे से भी रास्ता बंद कर दिया। इस स्थिति में, तस्कर ने अपनी कार छोड़कर पुल से नदी में छलांग लगा दी। दुर्भाग्यवश, नदी में पानी नहीं था और नीचे रेत का ढेर था, जिस पर गिरकर वह बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस ने घायल तस्कर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तस्कर की शराब से लदी कार को जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है।

धनहा थाना अध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि पुलिस अब तस्कर के मोबाइल से संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान कर इस गिरोह का पता लगाने में जुटी है।

रिपोर्ट- आशिष कुमार


Editor's Picks