BIHAR NEWS : बगहा में तैनात दारोगा को शराब के नशे में हंगामा करना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
BAGAHA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। जिसे सख्ती से लागू करने की जिम्मेवारी उत्पाद विभाग की टीम और बिहार पुलिस को दी गयी है। इसके बावजूद जिनपर शराबबंदी की जिम्मेवारी दी गयी है। वहीँ शराब का सेवन करते पकड़े जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जिले में शराब के नशे में एसआई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार एसआई पुलिस केंद्र बगहा में पदस्थापित है। वह पुलिस केंद्र बगहा में शराब पीकर हंगामा कर रहा था।
एसआई असरफुल हक खां के रूप में पियक्कड़ दारोगा की पहचान हुई है। दरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी को दारोगा ठेंगा दिखा रहें थे। तभी मौके पर पहुंची पटखौली थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
आशीष की रिपोर्ट
Editor's Picks