BEGUSARAI CRIME - आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी दिलाने के लिए विवाहिता को जदयू नेता ने की विवाहिता के सामने रखी गंदी डिमांड, बनाया न्यूड वीडियो
BEGUSARAI : बेगूसराय में जदयू के नेता पर एक महिला को आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर नौकरी का झांसा देकर पौने दो लाख रूपए ठगने आरोप लगा है। इतना ही नहीं उस महिला के पति ने आरोप लगया है कि जदयू के नेता उनकी पत्नी को रखैल बना कर रखने की बात कही। पीड़ित व्यक्ति ने बेगुसराय के जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत कर जांच करने की मांग की है।
इस बाबत में शिकायत कर्ता ने बताया कि जदयू नेता रविंद्र कुमार निराला का पहले से मेरे घर पर आना-जाना होता था। उन्होंने मेरी पत्नी को पढ़ाने के लिए मंझौल में एडमिशन करवाया था जिसके बाद वह उसे पढ़ने और फॉर्म भरने की वजह से जहां-तहां अपने साथ ले जाने लगे थे इसके बाद आंगनबाड़ी की वैकेंसी आई और उन्होंने इसे पढ़े लिखे होने पर नौकरी लगवा देने का बात कही और उसके बाद फार्म भरवा कर मोटी रकम लेकर उसकी बहाली भी करवा दिया।
इसके बाद वे नेतागिरी का धौंस दिखाकर जबरन महिला को वश में किया। महिला के ससुराल वालों का आरोप है कि जदयू नेता रविंद्र कुमार निराला ने उसका न्यूड वीडियो भी बनाया है और इसके बाद से उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है वह बेगूसराय से लेकर पटना तक उस महिला को लेकर साथ घूमता है । पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि जब मेरे परिवार वाले उसे रंगे हाथ पकड़ने का प्रयास करते हैं। तो वह दबंगई से सबक सिखाने की बात करता है और भाग जाता है।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कोर्ट में कैस भी चल रहा है। जहां कोर्ट ने महिला को जीवन यापन चलाने के लिए अपने पति पर ₹3000 महीने देने का आदेश जारी किया है। वहीं महिला के ससुराल वाले लगातार परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
REPORT - AJAY SHASTRI