Bagha - बगहा में दोस्तों ने मिलकर की इंटर के छात्र की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bagha Crime News - बगहा के चर्चित आदित्य सोनी हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याांड में शामिल आदित्य सोनी के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

दो नाबालिग आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bagha - बगहा के चर्चित आदित्य सोनी हत्याकांड का पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर खुलासा क़र दिया है। हत्याकांड में शामिल दोनों हत्यारे दोस्तों को गिरफ्तार क़र उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू समेत मोबाइल भी बरामद किया गया है।दरअसल प्रेम प्रसंग को लेकर आपसी रंजिश में इंटर के छात्र आदित्य सोनी की उसके दोस्तों नें हीं निर्मम तरीके से हत्या क़र गंडक नदी किनारे कैलाशनगर के नारायणापुर घाट पर बालू में दफ़न क़र दिया था। इसी बीच घटना के दूसरे दिन गाँव के बच्चों औऱ ग्रामीणों ने अज्ञात युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दीं।  

 हत्यारों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल लिया

 मौके पर ख़ुद बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ खोजी कुत्ते के साथ पहुँचे औऱ घटना की गंभीरता से जाँच शुरू की गईं। बताया जा रहा है की बगहा SP द्वारा SDPO कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में गठित एसआईटी के साथ FSL टीम ने तकनीकी अनुसंधान क़र मृतक के मोबाइल सीडीआर के जरिये उदभेदन करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू समेत मोबाइल औऱ हत्यारों के ख़ून से सना हुआ अधजला कपड़ा भी बरामद क़र लिया है। वहीं पूछताछ में हत्यारों ने पुलिस से अपने जुर्म भी कबूल किये हैं। लिहाजा दोनों नाबालिग हत्यारों को न्यायिक हिरासत में बेतिया स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोक़र बुरा हाल है । मृतक की माँ आज भी बदहवास हैं। इधर बगहा SP ने दावा किया है की मृतक औऱ आरोपी नाबालिग हैं। लिहाजा हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सज़ा दिलाने की कोशिश में पुलिस जुटी हुईं है।

बता दें की इंटर के छात्र आदित्य सोनी को बीते 8 दिसम्बर रविवार की शाम फ़ोनकर उसके दोस्तों ने गंडक नदी किनारे बुलाकर घटना को अंजाम दिया था औऱ साक्ष्य मिटाने की नियत से अपने कपड़े जलाने की कोशिश क़र आदित्य के शव को रेत की ढ़ेर में ढंक क़र फ़रार हों गए थे। सोमवार 9 दिसम्बर को शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गईं थीं। जबकि 10 दिसंबर मंगलवार को शव की शिनाख्त हुईं। तब जाकर पुलिस हरकत में आई। अज्ञात शव पाये जाने पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज़ किया गया था।

बगहा से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks