BETTIAH CRIME - हार्डवेयर कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगनेवालों तीन रंगदारों को पुलिस ने कराई जेल की सैर, पैसा नहीं मिलने पर दी थी मारने की धमकी
BETTIAH CRIME - हार्डवेयर कारोबारी से 50 लाख की रंंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन रंगदारों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके बाकी साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
BETTIAH - प.चम्पारण के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा के हार्डवेयर व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले शातिर 3 अपराधियों को रंगदारी मे प्रयुक्त मोबाइल व सीम कार्ड के साथ बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इस संबंध मे बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले मे मुख्य अपराधी साठी के वृंदावन निवासी सफिउल्लाह सहीत तीन को गिरफ्तार किया गया है। शेष की पहचान कर ली गई है। जल्द ही और सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
रंगदारी मे प्रयुक्त सिम कार्ड सहीत मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है । अपराधियों ने रंगदारी नही मिलने पर हत्या करने की धमकी दी थी । सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जायेगा ।
रिपोर्ट - आशिष
Editor's Picks