Bihar News : बेतिया पुलिस ने एक साथ 80 फरार अभियुक्तों पर घोषित किया 20-20 हज़ार रुपए का इनाम, दस दिनों में सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती

Bihar News : बेतिया पुलिस ने 80 अपराधियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने इन फरार अपराधियों पर 20-20 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है...पढ़िए आगे

अपराधियों पर इनाम - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : बेतिया पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने अपराधियों पर लगाम लगाते हुये चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी से अनुमोदनोपरांत 80 फरार चल रहे अपराधियो पर 20-20  हजार का ईनाम घोषित किया है। 

साथ ही एसपी ने अपराधियों को 10 दिन के अंदर सरेंडर करने का आदेश जारी किया है। 10 दिनों के भीतर सरेंडर नहीं करने पर सभी ईनामी व फरार चल रहे अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी। 

पुलिस के मुताबिक इन फरार अपराधियों पर हत्या, लूट और रंगदारी मांगने सहित कई मामले दर्ज हैं। एसपी के इस आदेश के बाद जिले के अपराधियों पर हड़कंप मच गया है। 

आशीष की रिपोर्ट