Bihar Crime: बेतिया में गंडक नदी किनारे बालू में दबा मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका
गंडक नदी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बालू में दबा हुआ मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Bihar Crime: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में गंडक नदी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बालू में दबा हुआ मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पठखौली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है। शव पर चोट के निशान होने की बात सामने आ रही है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों में युवक के गायब होने की रिपोर्ट खंगाल रही है। शव की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें सभी संबंधित थाना क्षेत्रों में भेजी जा रही हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।
रिपोर्ट- आशिष कुमार
Editor's Picks