Bihar News : शिक्षक पर अश्लील बातें करने का छात्राओं ने लगाया आरोप, जमकर काटा बवाल, बीईओ ने वेतन पर लगाया रोक
Bihar News : बेतिया में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर उन्होंने स्कूल परिसर में जमकर बवाल काटा...पढ़िए आगे
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के मझौलिया राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक गेनालाल शर्मा के विरुद्ध छात्रों एवं अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए विद्यालय परिसर में जमकर बवाल काटा। साथ ही शिक्षक को निलंबित करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि शिक्षक गेनालाल शर्मा बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाकर पढ़ाई कराते हैं। अश्लील बातें बताते है। मुस्लिम धर्म के बारे में भी आपत्तिजनक बात कहते है। दर्जनों छात्र छत्राओं ने इसकी शिकायत जब अपने परिजनों से की। जब परिजन विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक गेनालाल स्कूल से सीएल लेकर फरार हो गये ।
छात्र छात्राओं ने बताया कि शिक्षक गेनालाल मुस्लिम जाति के बारे में भी अश्लील बातें और टिप्प्णी करते हैं। जिसको लेकर बच्चों में बहुत ही नाराजगी है। इसकी सूचना मिलते ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी हफ़िजूलरह्मान ने विद्यालय पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल किया।
उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं से बात करने पर शिक्षक गेनालाल शर्मा पर जो आरोप लगा है वह सत्य पाया गया है। दोषी शिक्षक के वेतन को तुरंत प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। साथ ही इनकी निलंबन की प्रक्रिया के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जा रहा है। 15 दिनों के अंदर होगी इन पर कार्रवाई होगी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट