Crime In Bettiah: नशे में 'नंगई' पर उतरे अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग के सहायक , सलाखों के पीछे पहुंचे और निकल गई हेकड़ी!
बिहार में शराबबंदी के बावजूद घरों तक या हाट-बाजार में शराब पहुंच रही है, आम लोगों की कौन कहे शराब नहीं पीने का शपथ लेने वाले सरकारी कर्मचारी हीं इसकी धज्जी उड़ा रहे हैं।
Crime In Bettiah: बिहार में शराब का सेवन करना और इसका व्यापार करना दोनों ही अवैध हैं। नीतीश सरकार ने अप्रैल 2016 से राज्य में शराबबंदी कानून लागू किया है। हालांकि, राज्य के लोगों की छोडिए सरकारी कर्मचारियों तक में इसका कोई भय नहीं दिख रहा है। शराबबंदी के इस राज्य में सरकारी कार्यालय से ही शराब के नशे में चूर बाबू को पकड़ा गया है। मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग के सहायक क्लर्क अमन आनंद को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
बेतिया समहरणालय के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग के सहायक क्लर्क अमन आनंद को नशे की स्थिति में बेतिया उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
बता दें इससे पूर्व इसी कल्याण विभाग के नाजिर राजीव कुमार को बेतिया नगर थाना द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो कि आज से दो वर्ष पूर्व की घटना है। अब एक बार फिर से कल्याण विभाग के क्लर्क को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट- आशिष कुमार