Bettiah Crime: बैंड बाजे के साथ फरार पिनू और उसकी पत्नी घर, होटल और स्कूल पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार,ये है मामला

बेतिया में पुलिस की टीम ने फरार पिनू और उसकी पत्नी के घर, होटल और स्कूल पर इश्तेहार का तामिला कराया.

Pinu
चिपकाया इश्तेहार- फोटो : Reporter

Bettiah Crime:बेतिया में पुलिस की टीम फरार आरोपियों के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंची और घर पर इश्तेहार चिपकाने का काम किया।  बेतिया पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद शिवपूजन महतो के अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी रवि कुमार उर्फ पिनू और उसके सहयोगी पिनू की पत्नी श्रद्धा के ठिकानों पर, जिसमें होटल और जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल हैं, बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में इश्तेहार चिपकाया।

बता दें  रवि कुमार उर्फ पिनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्टल के बल पर शिवपूजन महतो को लेकर स्टांप पेपर पर जमीन रजिस्ट्री कराने का प्रयास कर रहा था। इस मामले में बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने रवि कुमार उर्फ पिनू और उसकी पत्नी के खिलाफ बेतिया मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

जिस गाड़ी और पिस्टल का उपयोग पिनू ने किया, वह फॉर्च्यूनर गाड़ी और पिस्टल उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत हैं। पुलिस ने पांच दिन पहले फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर लिया था। पुलिस की कार्रवाई के चलते चार दिन पहले आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

बता दें बेतिया चर्चित पिनू अपहरण मामले के कारण बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से इस मुद्दे पर लगातार बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच, पिनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रशासन ने पिनू और उसकी पत्नी के खिलाफ न्यायालय से वारंट प्राप्त किया है। यदि तीन दिनों के भीतर पिनू और उसकी पत्नी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

कथित तौर पर पिनू और उसकी पत्नी मिलकर अपराधों में संलग्न रहे हैं। कहा जा रहा है कि पिनू एक सफेदपोश अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पिनू और उसकी पत्नी संगठित अपराधों का संचालन करते हैं। जिस पिस्टल का उपयोग पिनू ने अपहरण के लिए किया, उसका लाइसेंस उसकी पत्नी के नाम पर है। अपहरण में प्रयुक्त काली कार भी उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। दोनों पति-पत्नी संगठित तरीके से भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। यदि तीन दिनों के भीतर वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी सम्पत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट -आशिष कुमार

Editor's Picks