West Champaran Crime News - पश्चिम चम्पारण में बैंक मैनेजर की कार के चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत , परिजनो मे मचा कोहराम

West Champaran Crime News - पश्चिम चम्पारण में बैंक मैनेजर की कार के चपेट में आने से दो वर्षीय बालक सावन कुमार की मौत मंगलवार घटना स्थल पर ही हो गई है।

परिजनों में मचा चीत्कार
परिजनों में मचा चीत्कार - फोटो : आशीष

West Champaran Crime News - पश्चिम चम्पारण के लौरिया थाना क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी महेंद्र पासवान के दो वर्षीय बालक सावन कुमार की मौत मंगलवार को कार  चपेट में आने से घटना स्थल पर ही हो गई है। कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर BR22BG-9129 है ।  मौके पर 112 की टीम पहुंचकर कार को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई । 

जानकारी के अनुसार कार का मालिक नाम अजय साहनी है । वह गोनौली डुमरा के ही निवासी है। अजय साहनी रामनगर में पंजाब नैशनल बैंक में मैनेजर है। बैंक जाने के क्रम में जैसे ही घर से निकल कर कुछ ही दूरी पर गए थे कि अचानक एक दो वर्ष का अबोध बच्चा कार के चपेट में आ गया। जिससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

 ग्रामीण ओमकार कुमार ने बताया कि मृतक के पिता महेंद्र पासवान हैदराबाद में  गाड़ी का चालक है। महेंद्र के दो बच्चे हैं। एक तीन वर्ष की शोभा नाम की लड़की है। मृतका के माता निशा देवी व परिजनों  का रो- रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अभी पीड़ित परिवार के तरफ से कोई आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर करवाई की जाएगी।

पश्चिम चम्पारण से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks