BIHAR NEWS - पश्चिम चंपारण के एक ही गांव में 36 घंटे में 5 लोगों की संदिग्ध मौत, इलाके में मचा हड़कंप, जांच के लिए पहुंची मेडिकल और पुलिस की टीम
BIHAR NEWS - पश्चिम चंपारण में एक ही गांव में 36 घंटे के अंदर पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई, इसको लेकर गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। वहीं मेडिकल-पुलिस टीम गांव पहुंच गई है.
BETTIAH - पश्चिम चंपारण से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ही गांव में पिछले 36 घंटे में 5 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी तरफ मौत की घटना को लेकर खबर सामने आते ही पुलिस और पुलिस की टीम भी हरकत में आ गई और आनन फानन में एक टीम वहां जांच के लिए पहुंच गई है।
पूरी घटना जिले के लौरिया थाना के मठिया गांव से जुड़ी है। जहां 36 घंटे में एक एककर पांच लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों ने एक साथ ही संदिग्ध पदार्थ का सेवन किया था. मृतकों की पहचान मठिया पंचायत के वार्ड छह निवासी मनीष चौधरी (30), सुरेश चौधरी (50), नेयाज साह (35), वार्ड चार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता (30) और वार्ड 9 निवासी शिव राम (58) के रूप में हुई है. जिनका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है
हालांकि प्रशासनिक अधिकारी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. मामले में पुलिस की जांच जारी है. मेडिकल टीम को सभी प्रभावित लोगों की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतकों के परिजनों से बात कर जानकारी जुटाने में लगी है. पता लगाया जा रहा है कि मौत से पहले मृतकों में कौन से लक्षण दिखे थे.
रिपोर्ट - आशीष कुमार