BETTIAH HEALTH NEWS -प्रसुता की मौत के बाद परिजनों ने लगाया इलाज नहीं करने का आरोप, याडॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बेतिया के नरकटियागंज सीएचसी में एक प्रसुता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हुई है। मामले में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की गई है।

प्रसुता की मौत पर हुआ हंगामा।- फोटो : आशीष कुमार

BETTIAH - प.चम्पारण के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने  जमकर हंगामा किया। उन्होंने  एएनएम और डाक्टरों पर लगाया इलाज नही करने का आरोप लगाया और हंगामे के बाद एनएनएम जीएनएम व डाक्टर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। 

मामले में बताया  गया कि नरकटियागंज के अनुमंडल अस्पताल में   डमरापुर गांव निवासी दिनेश राम की पत्नी तारा देवी (30)  को 7यालाया गया था, लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनो ने अस्पताल पहुंच कर जम कर हंगामा किया. 

परिजन अस्पताल प्रशासन पर प्रसव के दौरान मरीज के लाये जाने पर इलाज नही करने और प्रसुता को जहर वाला इंजेक्शन देकर मारने समेत कई गंभीर आरोप भी लगा रहे थे। हंगामे की सूचना पर अस्पताल के कर्मियों के अलावा चिकित्सा पदाधिकारी डा रजनीकांत प्रवीण पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर मांमला शांत कराया गया।