Bihar Police News: थानेदार की देर रात हार्ट अटैक से हुई मौत, अचानक तबियत बिगड़ी तो ले जाया गया था अस्पताल
Bihar Police News: बेतिया के मटेरिया थाना प्रभारी अंकित कुमार दास का निधन हार्ट अटैक से हो गया। 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास की अचानक हुई मौत से पुलिस विभाग शोक में है।

The SHO died of a heart attack- फोटो : Reporter
Bihar Police News: बेतिया में एक दुखद घटना सामने आया है। जहां मटेरिया थाना के प्रभारी अंकित कुमार दास का निधन हृदय गति रुकने के कारण हो गया। मृतक 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास कुछ समय पहले ही इस पद पर तैनात हुए थे।
जानकारी अनुसार रात के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
अंकित कुमार दास एक युवा और प्रतिभाशाली पुलिस अधिकारी थे। वो 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे। अंकित कुमार दास अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित थे और लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। वहीं उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
Editor's Picks