Crime In Bettiah: फाइनेंस कर्मी से हुई लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, टैब व बायोमैट्रिक मशीन के साथ एक गिरफ्तार

बेतिया के गौनाहा से संबंधित पिपरिया रेलवे ढाला के निकट फाइनेंस कर्मी से हुई लूट का खुलासा 6 घंटे के भीतर कर लिया गया है।

Crime In Bettiah
लूट कांड का खुलासा- फोटो : Reporter

Crime In Bettiah: बेतिया के गौनाहा से संबंधित पिपरिया रेलवे ढाला के निकट फाइनेंस कर्मी से हुई लूट का खुलासा 6 घंटे के भीतर कर लिया गया है। इस मामले में शामिल कंपनी के संगम मैनेजर, बगहा जिले के पटखौली थाना के यमुनापुर गांव के निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 

नरकटियागंज के एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पवन कुमार ने गौनाहा थाना को सूचित किया था कि पिपरिया रेलवे ढाला के पास दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे 55 हजार रुपए लूट लिए हैं। अपराधियों ने उसका टैब और बायोमैट्रिक मशीन भी छीन ली थी। 

सूचना मिलने पर गौनाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी शुरू की गई। कर्मी से पूछताछ के दौरान घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। सख्ती से पूछने पर कर्मी ने लूट की साजिश का खुलासा किया। एसडीपीओ ने बताया कि फाइनेंस कर्मी ने पैसे को जमीन में छिपा रखा था और टैब व बायोमैट्रिक मशीन को उसने एक स्थान पर छिपा दिया था।

रिपोर्ट- आशिष कुमार


Editor's Picks