BIHAR NEWS : बेतिया में गैस सिलेंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR NEWS : बेतिया में गैस सिलेंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीँ थाने में ट्रक खड़ी कर ड्राईवर मौके से फरार हो गया...पढ़िए आगे

किशोर की मौत
ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : बेतिया में इंडेन का गैस सिलेंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी। घटना अहवर शेख सामुदायिक भवन के सामने की बताई जा रही है। ट्रक चालक जगदीशपुर थाना में गाड़ी लगाकर मौके से फरार हो गया। वहीँ आक्रोशितों लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया। हालाँकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर सामुदायिक भवन अहवर शेख के सामने सिलिंडर लदा ट्रक की चपेट में आने से आकाश कुमार(12)की घटनास्थल पर मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक जगदीशपुर थाना में गाड़ी लगाकर फरार हो गया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव के साथ प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत किशोर वार्ड 13 निवासी कृष्णा चौरसिया का एकलौता पुत्र बताया गया है। मृत किशोर की तीन बहनें है। माता सोनी देवी समेत सभी का रोते रोते बुरा हाल है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks