Chhath mahaparv 2024 : छठ पूजा की तैयारियां शुरू…केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने घाटों की सफाई-सुरक्षा का लिया जायजा

बिहार के लोगों के लिए छठ पूजा का विशेष महत्व है। हर साल दिवाली के छह दिन बाद भगवान सूर्य और छठ मैया को समर्पित चार दिवसीय छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है, जिसकी तैयारियां जोरो पर हैं.

छठ पूजा की तैयारियां शुरू
छठ पूजा की तैयारियां शुरू- फोटो : Reporter

 Chhath mahaparv 2024:   केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे व अधिकारियों ने नरकटियागंज नगर के विभिन्न छठ घाटों की तैयारियों का आज सुबह लिया जायजा । हर साल की अपेक्षा इस वर्ष छठ घाटों पर विधि व्यवस्था,सुरक्षा आदि पर विशेष नजर रखने का अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश।

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे,नगर सभापति रीना देवी,उपसभापति पुनम देवी  समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नरकटियागंज चीनी मिल घाट,घूमनगर घाट, आदर्श पोखरा घाट समेत नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

 इस दौरान मंत्री ने सभी छठ घाटों के पूजा समिति सदस्यों से मुलाकात की और घाटों पर तैयारियों व विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस संबंध मे केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को नदी में चिन्हित संवेदन शील जगहों पर बैरिकेटिंग कराने,घाटों की बेहतर ढंग से साफ सफाई कराने,मेडिकल टीम की व्यवस्था कराने,भीड़ भाड़ वाले जगहों पर अधिकारियों की तैनाती एवं छठ व्रतियों के आने जाने के लिए सुगम मार्ग की व्यवस्था करने समेत कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । 

हर साल की अपेक्षा इस वर्ष नगर के सभी छठ घाटों की बेहतर तरीके से व्यवस्था कराने का अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Editor's Picks