Bettiah News : बेतिया में इलाज के दौरान नवजात की मौत पर फूटा परिजनों का गुस्सा, जमकर किया बवाल, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
Bettiah News : बेतिया में नवजात की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद उन्होंने जमकर बवाल काटा. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है...पढ़िए आगे

परिजनों ने काटा बवाल - फोटो : ASHISH KUMAR
BETTIAH : बेतिया नगर थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले को लेकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। वहीँ परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। बेतिया हेल्थ केयर क्लीनिक के डॉक्टर साजिद हुसैन ने नवजात को इलाज के लिए आइसीयू में भर्ती किया था। जहाँ उसकी मौत हो गयी।
नवजात शिशु के परिजनों ने बताया कि हमलोग नवजात शिशु को भर्ती कराए थे। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही ने मेरे बच्चे की जान ले ली। हमलोग डॉक्टर से कल रेफर करने के लिए बोले तो डॉक्टर ने कहा कि आप अपने जिम्मेदारी से बच्चे को ले जाइए।
डॉक्टर ने कहा की यदि कुछ होगा तो उसके जिम्मेदार खुद होंगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट
Editor's Picks