Bihar Politics : सीएम नीतीश को बुके देने के लिए नेताओं में मची होड़, मिट्टी धंसी और गिरे धड़ाम, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Bihar Politics : प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश आज बेतिया पहुंचे। जहाँ उन्हें बुके देने के लिए नेताओं के बीच होड़ मच गयी। नेता एक दूसरे पर गिरने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
BETTIAH : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की आज से शुरुआत हो गयी है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश आज मझौलिया के शिकारपुर पहुंचे। जहाँ से उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा के दौरान एक एक कार्यकर्ता सीएम को बुकेदेने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच उनका संतुलन बिगड़ा और वो गड्ढे में गिर गए। वे चाहते थे कि अपने नेता यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता दे सकें। इसी अफरातफरी में सड़क किनारे मिट्टी के धंसने से कई नेता गिर पड़े। नेताओं के गिरते देख मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया। एक के ऊपर एक कई नेता गिरे। जब तक वे संभल पाते तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि सड़क किनारे बांस का बल्ला लगा था और कुछ लोग उस घेरे से बाहर की तरफ थे। ऐसे में बहुत भगदड़ जैसी स्थिति नहीं हुई। लोग गुलदस्ता दे पाते लेकिन उससे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे की तरफ बढ़ते चले गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है की मुख्यमंत्री की सभा स्थल के समीप एक गड्ढे में एक पर एक करके नेताजी गिर रहे हैं। बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट |