BETTIAH NEWS : बगहा और यूपी के बीच गंडक नदी पर नए पुल का होगा निर्माण, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार के सवाल पर मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी

BETTIAH NEWS : बगहा और उत्तर प्रदेश के बीच गंडक नदी पर नए पुल का निर्माण कराया जायेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जदयू सांसद सुनील के सवाल पर इसकी जानकारी दी है....पढ़िए आगे

BETTIAH NEWS : बगहा और यूपी के बीच गंडक नदी पर नए पुल का होगा निर्माण, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार के सवाल पर मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी
बगहा में बनेगा नया पुल - फोटो : NAGENDRA

BETTIAH : बिहार के बगहा और उत्तर प्रदेश के बेलवनिया के बीच गंडक नदी पर नया पुल बनाया जायेगा। उक्त स्वीकारोक्ति बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार द्वारा लोकसभा में किये गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की है। 

सांसद ने अपने सवाल में मंत्री से यह जानना चाहा है कि क्या बगहा और पिपरासी की दुरी कम करने के लिए बगहा और जटहा के बीच गंडक नदी पर पुल बनाने की सरकार की योजना है। इसका वास्तविक लोकेशन क्या है और इसे उत्तर प्रदेश में एन एच 727 से कहाँ जोड़ा जाना है? इसके जल्द निर्माण के लिए अबतक क्या कार्रवाई की गयी है?

सांसद कुमार के इस प्रश्न के जवाब में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि बाल्मीकिनगर वन्यजीव अभ्यारण्य और टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट सीमा क्षेत्र के समीप एन एच 727 के 95 वें किलोमीटर पर एसएसबी कैम्प अवसानी के पास से उत्तर प्रदेश सीमा तक नए टू लेन संरेखन के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने हेतु एक परामर्शी फर्म को नियुक्त किया गया है। 

साथ ही, राज्य सरकार के परामर्श से एक 19 किलोमीटर संरेखन को पहले ही मंजूरी दी गयी है जिसमे बगहा व बेलवनिया को जोड़ने वाला गंडक नदी पर एक नया पुल शामिल है। सांसद ने अविलम्ब इस पुल और सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर अग्रेत्तर कार्य शुरु करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि सांसद कुमार ने ही सबसे पहले लोकसभा में बगहा और जटहा के बीच गंडक नदी पर पुल निर्माण की बात उठाई थी।

बेतिया से नागेन्द्र की रिपोर्ट 

Editor's Picks