Bhagalpur Crime News - भागलपुर में सफाईकर्मी की तत्परता से बची मंदिर के लाखों की सम्पत्ति, चोर को रंगे हाथ दबोचा

Bhagalpur Crime News - भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित कर्णगढ़ बाबा मनसकामना नाथ मंदिर के कार्यालय को चोर ने निशाना बनाया हैं। इसी दौरान सफाईकर्मी ने बदमाश को चोरी करते दबोच लिया। जिसके बाद चोर और सफाईकर्मी के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी

चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा
चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा - फोटो : बालमुकुंद

Bhagalpur - भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित कर्णगढ़ बाबा मनसकामना नाथ मंदिर के कार्यालय को चोर ने निशाना बनाया हैं। बदमाश ने मंदिर कार्यालय में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। इसी दौरान सफाईकर्मी ने बदमाश को चोरी करते दबोच लिया। जिसके बाद चोर और सफाईकर्मी के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान पुजारी पर हमला करने के बाद चोर भागने में सफल रहा। 

 सफाईकर्मी की तत्परता से बची मंदिर के लाखों की सम्पत्ति

वहीं इस घटना को लेकर मंदिर के सफाईकर्मी जामुन ठाकुर ने बताया की मैं मंदिर के सफाई में व्यस्त था। तभी कमरे से खड़ा खड़ाहट की आवाज आई तो मैने जा कर देखा की कोई व्यक्ति रूम में रखे समान को लेकर भागने का प्रयास कर रहा है। इसी दौरान मैने उसे दबोच लिया। जिसके बाद हम  दोनों के बीच हाथापाई हुई और हमे धक्का देकर वह फरार हो गया। चोर की मंदिर के पास का ही रहने वाला बताया जा रहा है। 

इस मामले को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोर के द्वारा चोरी की घटना को मंदिर के सफाईकर्मी की सूझबुझ से कार्यालय के जरूरी कागजात, मंदिर के चढ़ने के जेवरात आदि सामान को चोरी होने से बचा लिया गया । वहीं कुछ दिन पहले चोरों ने मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर के यूनिट की चोरी कर ली थी। मंदिर प्रबंधन के द्वारा तुरंत चोरी का घटना की सूचना नाथनगर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट 

Editor's Picks