Bihar News : भागलपुर पुलिस ने 50 हज़ार रुपए के इनामी अपराधी अभिषेक कुमार को किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले
Bihar News : भागलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने 50 हज़ार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर कई मामले दर्ज हैं...पढ़िए आगे
BHAGALPUR : भागलपुर पुलिस ने जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि शनिवार को सिटी एसपी डॉ के.राम दास ने प्रेस वार्ता आयोजित कर किया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि SSP के निर्देशानुसार टॉप 10 सूची में शामिल मोस्ट वांटेड अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में नाथनगर थाना क्षेत्र में लूट और सबौर थाना क्षेत्र में चोरी करने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।
विधि व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मैदान में DIU टीम के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार अभिषेक पर लुट से संबंधित चार थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामला दर्ज है। जबकि एक मामला चोरी का दर्ज है। पुलिस अभिषेक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट