Bihar News - भागलपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर किया जख्मी, परिजनों में दहशत का माहौल
Bihar News - भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी एप्रोच पथ पर स्थित एक स्टोर के गार्ड को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान रमेश कुमार सिंह के रूप में हुई हैं।
Bihar News - भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी एप्रोच पथ पर स्थित एक स्टोर के गार्ड को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान रमेश कुमार सिंह के रूप में हुई हैं। यह घटना भागलपुर के नासोपुर चौक के समीप घटी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रमेश अपने भतीजे और एक मित्र के साथ रसगुल्ला खा रहा था।
इसी दौरान तीन से चार अपराधी वहां पहुंचे और रमेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ रमेश को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि रेफरल अस्पताल पहुँचने के बाद डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर डीएसपी प्रियरंजन ने बताया कि इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश का संदेह जताया जा रहा है। इस घटना के बाद रमेश के परिवार में दहशत का माहौल है। उसके पिता हरकित सिंह और भाभी सेंपू देवी ने बताया कि रमेश की शादी केवल आठ महीने पहले डुमरिया, परवत्ता, खगड़िया की काजल कुमारी से हुई थी ।
परिजनों ने बताया कि यह परिवार पहले भी अपराधियों के हाथों दुख झेल चुका है। 25 वर्ष पूर्व रमेश के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन भी की है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल व्याप्त है । वे जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट