Bhagalpur Cylinder Blast : भागलपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की हुई मौत, कई घरों में आई दरार, इलाके में मचा हड़कंप

Bhagalpur Cylinder Blast : भागलपुर के एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी. वहीँ आसपास के कई घरों में दरार आ गया है...पढ़िए आगे

Bhagalpur Cylinder Blast : भागलपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की हुई मौत, कई घरों में आई दरार, इलाके में मचा हड़कंप
सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो की मौत - फोटो : balmukund

BHAGALPUR : जिले के जोकशर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के ठीक सामने एक रेस्टोरेंट में हुआ। बताया जा रहा है की शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट का वीडियो भी सामने आया है। जहां पर देखा जा रहा है कि वहां एक मिनट के अंदर पहले शॉर्ट सर्किट से आग भयावह हुआ। उसके बाद गेट खोलकर आग बुझाने जा रहे दो शख्स जब गेट के करीब पहुंचा तो घरेलू सिलेंडर विस्फोट हो गया। 

हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे को इलाज के लिए ले जाने के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी। मरने वाले की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला और उसके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में की गई है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरूकर दी है।

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया की शॉर्ट-सर्किट होने के वजह से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग लगने के थोड़ी देर बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

उन्होंने आगे बताया कि हादसे में आसपास के घरों में दरार आई है। लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक इलाके में गूंजा। हालांकि समय रहते पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया था। लेकिन घायल की जान नहीं बच सकी। इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks