Bhagaplur News: शहर में इन 5 जगहों खुलेगा CNG पंप,अब नहीं रहेगी किल्लत..जानिए कहां मिलेगा..CNG..
भागलपुर में हर घर तक पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) पहुंचाने की योजना के तहत हथिदह से मुंगेर तक पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है। इसके लिए मुंगेर से भागलपुर पाइपलाइन योजना के तहत फोरलेन सड़क के किनारे पाइपलाइन बिछाने का काम रुका हुआ है।
Bhagaplur News:भागलपुर जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अब तक तीन स्थानों पर सीएनजी पंप स्थापित किए हैं। इसके लिए भागलपुर बाईपास,अकबरनगर और बिहपुर (इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप) को चुना गया है। वहीं IOCL ने जिले में पांच नए स्थानों पर सीएनजी पंप स्टेशन खोलने की योजना बनाई है, जिनकी प्रारंभिक सर्वेक्षण प्रक्रिया जारी है। ये स्थान हैं भागलपुर शहरी क्षेत्र,नवगछिया जीरोमाइल चौक,जगदीशपुर रोड,अमरपुर रोड और सुलतानगंज-देवघर रोड है। इसके अलावा, मुंगेर के बरियारपुर से खड़गपुर रोड के बीच भी एक सीएनजी पंप स्टेशन स्थापित करने की योजना है।
भागलपुर के तातारपुर के एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए सर्वे किया गया है। इसके लिए एचपीसीएल प्रबंधन से अनुमति का प्रयास किया जा रहा है। तिलकामांझी बस स्टैंड पर भी सीएनजी स्टेशन खोलने की योजना थी, लेकिन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से अनुमति अब तक नहीं मिली है।
भागलपुर में हर घर तक पाइप्ड नेचुरल गैस
भागलपुर में हर घर तक पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) पहुंचाने की योजना के तहत हथिदह से मुंगेर तक पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है। इसके लिए मुंगेर से भागलपुर पाइपलाइन योजना के तहत फोरलेन सड़क के किनारे पाइपलाइन बिछाने का काम रुका हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अब तक पाइपलाइन बिछाने की अनुमति नहीं दी है। इसके लिए मुंगेर-भागलपुर के बीच पाइपलाइन निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के लिए NHAI की मंजूरी जरूरी है। उम्मीद है कि जल्द ही यह अनुमति मिल जाएगी।
भागलपुर को होने वाले फायदे
IOCL तातारपुर और तिलकामांझी बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए प्रयासरत है। भागलपुर को सीएनजी और पीएनजी योजना से पर्यावरणीय लाभ होंगे। अधिक सीएनजी पंप स्टेशनों से वाहन चालकों के लिए सुविधा बढ़ेगी। सीएनजी अन्य ईंधनों की तुलना में सस्ता और कुशल है।