BIHAR NEWS : भागलपुर में गंगा नदी में डूबी नाव, खेती करने जा रही किशोरी हुई लापता, तलाश में जुटे ग्रामीण

भागलपुर में डूबी नाव

BHAGALPUR : पुलिस जिला नवगछिया में इस्माइलपुर थाना अंतर्गत केलाबारी के पास एक छोटी नाव सोमवार को गंगा नदी में डूब गयी। इस हादसे में एक किशोरी लापता बतायी जा रही है। लापता किशोरी केलाबारी निवासी वकील मंडल की पुत्री सपना कुमारी (15) है। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, केलाबारी गांव के कुछ लोग नाव से गंगा नदी पार करके खेत जा रहे थे। इस नाव पर कुल दस लोग सवार थे। नाव के गंगा नदी में डूबने के दौरान नाव में सवार लोग तैरकर बाहर निकल गये। लेकिन एक किशोरी सपना कुमारी लापता बतायी जा रही है। 

जानकारी के अनुसार सपना दूसरे के खेत में मजदूरी पर परवल का लत्ती लगाने के लिए जा रही थी। इस संबंध में इस्माइलपुर थाना की पुलिस व इस्माइलपुर अंचल के सीओ को सूचना दे दी गई है। स्थानीय गोताखोर और नाव की सहायता से शव को खोजा भी जा रहा है। 

घटना सोमवार के सुबह करीब 8 बजे की है, किंतु 12 बजे के बाद तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। इसको लेकर जहां ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल स्थानीय लोग लापता किशोरी की तलाश में जुटे हैं। 

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

Editor's Picks