CHHATH PUJA 2024 - भागलपुर में अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, 69 परिवारों के 140 सूप की पूजा कर रही हैं संध्या मिश्रा

 CHHATH PUJA 2024 - भागलपुर में अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, 69 परिवारों के 140 सूप की पूजा कर रही हैं संध्या मिश्रा
छठ का प्रसाद तैयार करती व्रती व घाटों पर उमड़ी भीड़- फोटो : बालमुकुंद कुमार, अंजनी कुमार कश्यप

BHAGALPUR - भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों सहित अपने घरों में बने कृत्रिम तालाब में आज अस्थलचरगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्ग दिया। दिन के दो बचते ही श्रद्धालु अपने माथा पर सूप और डाला लेकर घाटों पर पहुंचने लगे थे। पुरुष एवं महिला श्रद्धालु अपने घरों से निकलकर दंडवत करते हुए भी घाट पर पहुंचे। घाट पर पहुंचते ही पहले गंगा स्नान किया फिर भगवान भास्कर को अर्ग अर्पण किया। 

बांस के बने सूप और डाला को काफी नियम और निष्ठा से बने पकवान के साथ फलों से सजाया था। भागलपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए सेवा समिति के द्वारा दूध और फलों का वितरण किया जा रहा था छठ घाटों पर लगातार एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त आपदा मित्र मुस्तैद थे। 

जिले के बूढ़ानाथ गंगा घाट बरारी गंगा घाट एसएम कॉलेज गंगा घाट पुल घाट पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्ग अर्पण किया। बूढ़ानाथ घाट पर भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह अपने परिवार के साथ पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्ग अर्पण किया गया। आई आपको दिखाते विभिन्न गंगा घाटों महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़।

एक व्रती ने 140 सूपों के साथ दिया अर्घ्य

भागलपुर लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए श्रद्धालु और छठवर्ती प्रसाद के रूप में सूप पर चढ़ने वाले पकवान ठेकुआ और कसारा को तैयार करने में श्रद्धालु और छठवर्ती पूरी नियम, निष्ठा और पवित्रता के साथ जुट चुके हैं, भागलपुर के खंजरपुर मिश्रा टोला की रहने वाली संध्या मिश्रा देश के अलग अलग राज्यों के रहने वाले 69 परिवारों का 140 सूप का पूजा कर रही है, जिसको लेकर सुबह से ही उनके घर पर उत्सव के माहौल में पकवान तैयार किया जा रहा है, पूरी नियम निष्ठा के साथ पकवान तैयार कर रहे हैं।

रिपोर्ट --बालमुकुंद कुमार, अंजनी कुमार कश्यप  भागलपुर 

Editor's Picks