Bhagalpur News - भागलपुर में आयोजित नव संकल्प सभा में चिराग पासवान हुए शामिल, चर्चित समाजसेवी विजय कुमार यादव को पार्टी की दिलाई सदस्यता
Bhagalpur News - लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान भागलपुर के चर्चित समाजसेवी विजय कुमार यादव को चिराग पासवान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
Bhagalpur - लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को भागलपुर पहुंचे। जहां वे सबौर स्थित हाई स्कूल में नव संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे । मंच पर पिता रामविलास पासवान के चित्र पर चिराग पासवान ने पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान भागलपुर के चर्चित समाजसेवी विजय कुमार यादव को चिराग पासवान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
चिराग ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला
मौके पर जमुई के सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा व पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। उसके बाद चिराग ने अपनी पार्टी के विचारधाराओं को लोगों को बताया। इस दौरान चिराग ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला।
सांसद पप्पू यादव की धमकी को लेकर जताई चिंता
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसको लेकर भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यह चिंता का विषय है। जितनी भी जांच एजेंसियां है। उसे उतनी ही गंभीरता से ले रही है। किसी की भी जान हम सब के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर इस तरह की धमकी मिल रही है तो उनको उचित सुरक्षा के साथ-साथ सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनके साथ किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट