Bihar News - भागलपुर मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा स्वास्थ्य की वजह से आरएसएस से भी अधिक हुए खतरनाक

Bihar News - भागलपुर झंडा विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा हैं। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेशवासी कह रहे है कि अस्वस्थ अवस्था के कारण नीतीश कुमार आरएसएस से भी अधिक ख

झंडा फहराने पर बवाल
झंडा फहराने पर बवाल- फोटो : रितिक

Bihar News -  बीतें दिनों देश में कई घटनाएं सामने आई है जिसमें एक समुदाय के लोगों द्वारा दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने के कारण हिंसक झड़प की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर में सामने आया है। जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान झंडा फहराने का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । 

जहां एक समुदाय के लोग जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के पास झंडा लहरा रहे है। इतना ही नहीं इसके अलावा दुसरे समुदाय की भावना को आहत करने के प्रयास से अश्लील गाना भी बजा रहे है। इस दौरान किसी ने इस घटना क्रम का वीडियो रिकार्ड कर लिया । अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करता है।

 वीडियो के वायरल होने के बाद से भागलपुर पुलिस ने इस मामले को लेकर संज्ञान में लिया है। इस घटना क्रम को लेकर भागलपुर पुलिस के फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट कर इस घटना क्रम में संलिप्त लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कर रही है। भागलपुर पुलिस ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि  भागलपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है । जिसमें एक युवक ललमटिया थाना अंतर्गत टमटम चौक के समीप धार्मिक स्थान पर झण्डा लहरा रहा है। इस संबंध में ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भागलपुर की इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने सूबे की कानून व्यवस्था पर कई सवालिया निशान भी खड़े किए है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिली जमीन, प्रोत्साहन, प्रायोजन एवं आत्मविश्वास के बल पर आरएसएस और  बीजेपी के लोग भागलपुर में मस्जिद पर चढ़ कर झंडा लहरा रहे है। अब प्रदेशवासी कह रहे है कि अस्वस्थ अवस्था के कारण नीतीश कुमार आरएसएस  से भी अधिक ख़तरनाक हो चुके है।

पटना से रितिक की रिपोर्ट 

Editor's Picks