तेजस्वी ने की सीएम नीतीश के इंजीनियरों की तारीफ, कहा – एक के पास 300 करोड़, दूसरे के पास 500 करोड़, तीसरे के पास 100 करोड़, कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया

बिहार के अधिकारियों के पास मिले करोड़ों की संपत्ति को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार तंज किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार की असलियत सामने आ गई है।

Patna - बिहार में जिस तरह से सरकारी इंजीनियरों के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार को घेरने को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अधिकारियों  के पास इतना पैसा  है कि उनके घरों की नालियां तक भरी हुई है। 

उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग  के कार्यपालक अभियंता के घर जिस तरह नोटों को जलाया गया। उसको लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में हालत ऐसी है एक इंजीनियर के घर 500 करोड़ मिलता है, दूसरे के पास 300 करोड और  तीसरे के पास 100 करोड़ रुपए मिलते हैं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

मोदी-नीतीश के भ्रष्टाचार की अजब-गजब कहानी!

गंगा किनारे बसी बिहार की राजधानी पटना में रात 𝟏:𝟑𝟎 बजे एक शक्तिशाली मंत्री के करीबी इंजीनियर के घर 𝐄𝐎𝐔 की टीम पहुंची लेकिन इंजीनियर की पत्नी ने सुबह छह बजे तक गेट नहीं खोला। इन चंद घंटों में लगभग 𝟏𝟎 करोड़ ₹ जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। जले हुए 𝟏𝟎 करोड़ ₹ के नोट टॉयलेट पाइप और नालियों में मिले जिससे सारे नाले जाम हो गए। बचे-खुचे करोड़ों पानी की टंकी और टॉयलेट पाइप में मिले।

मोहल्ले की जाम नालियों को साफ़ करने के लिए नगर निगम को बुलाना पड़ा। इससे पूर्व भवन निर्माण विभाग के एक इंजीनियर के घर भी 𝟏𝟏 करोड़ नगद मिले थे। 

बिहार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि जले हुए नोटों की राख अब शहर की नालियाँ जाम कर रही है। इसके लिए सभी बीजेपी और नीतीश कुमार के समर्थक व प्रशंसक मोदी-नीतीश को साधुवाद दे सकते है कि विगत दिनों में एक इंजीनियर 𝟓𝟎𝟎 करोड़, एक 𝟑𝟎𝟎 करोड़ और एक 𝟏𝟎𝟎 करोड़ का मालिक निकला। 

𝐃𝐊 𝐓𝐚𝐱 योजना अंतर्गत प्रखंड और थाना स्तर पर घूसखोरी की क्या स्थिति है इस पर आप आम जनता की राय जान लीजिए आपको जमीनी वास्तविकता का ज्ञान हो जाएगा।