पीके को भाजपा का बड़ा झटका, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने पकड़ा कमल, नागमणि ने 14 वीं बार बदला दल, भूमिहार नेता नहीं अब भाजपाई हुए आशुतोष

पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा सहित कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसमें पूर्व मंत्री नागमणि ने 14 वीं बार दल बदला है जबकि भूमिहार के नाम पर राजनीति करने वाले आशुतोष भी भाजपाई हो गए हैं.

IPS Anand Mishra- फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला जब पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में कदम रखा है और अब सत्तारूढ़ एनडीए के प्रमुख घटक दल भाजपा से जुड़ गए हैं। वे असम कैडर के आईपीएस रहे हैं और पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में बक्सर से किस्मत आजमा चुके हैं। बाद में प्रशांत किशोर के जनसुराज से जुड़े । लेकिन अब विधानसभा चुनाव के पहले पीके को बड़ा झटका देते हुए अब बीजेपी में शामिल हो गए।


भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में न केवल आनंद मिश्रा, बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा और उनकी पत्नी, बिहार की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा भूमिहार समाज से जुड़े चर्चित नेता आशुतोष भी भाजपा में शामिल हुए, जिससे पार्टी को सामाजिक समीकरणों के लिहाज से भी मजबूती मिलती दिख रही है।  नागमणि कुशवाहा ने 14 वीं बार किसी पार्टी का दामन थामा है. 


 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दिलीप जायसवाल ने सभी नवागत नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा, “इन नेताओं के आने से पार्टी को न केवल राजनीतिक तौर पर मजबूती मिलेगी, बल्कि इनके अनुभव से संगठन और सरकार दोनों को लाभ मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि सभी नए नेताओं को पार्टी आने वाले समय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपेगी, ताकि वे अपने अनुभव का बेहतर उपयोग कर सकें।


भाजपा में इन नेताओं की एंट्री को आगामी विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है, जहां सामाजिक संतुलन साधते हुए पार्टी नेतृत्व अपने संगठन को और मजबूत करना चाहता है। यह साफ है कि भाजपा अब हर जातीय और राजनीतिक धड़े से प्रभावशाली चेहरों को अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है।