"भाभी पर दया आती है...मेरी बेटी होती तो?" ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव,पवन सिंह को दी नसीहत

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बिच ज्योति सिंह के सपोर्ट में खेसारी लाल यादव आ गए है बाकायदा पवन सिंह को दी नसीहत

"भाभी पर दया आती है...मेरी बेटी होती तो?" ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि यह और गहराता जा रहा है। हाल ही में, जब ज्योति सिंह उनसे लखनऊ में मिलने गईं, तो पवन सिंह ने कथित तौर पर पुलिस को बुला लिया और उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई। इसके बाद, ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर फिर से आत्महत्या की बात कही। विदित हो कि दो दिन पहले ही ज्योति सिंह  इंस्टाग्राम एक पोस्ट लिखा. जिसमें क्लियर कहा था कि- पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ वाले घर में जाएंगी. इस उम्मीद के साथ वो गईं कि पति पवन सिंह उनसे मिलेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें घर में एंट्री भी नहीं मिली. ज्योति ने वीडियो बनाकर दिखाया कि वहां पुलिस भी मौजूद है, साथ ही बताया कि पवन सिंह ने उनके लिए FIR करवाई है 

इस पूरे घटनाक्रम पर अब भोजपुरी इंडस्ट्री के दूसरे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव का बयान वायरल हो रहा है, जो खुलकर ज्योति सिंह के समर्थन में आ गए हैं।

खेसारी ने क्या कहा?

खेसारी लाल यादव ने अपने बयान में पवन सिंह को नसीहत देते हुए कहा "भाभी का इतना बड़ा अपराध तो नहीं है। आप इतने लोगों को माफ कर सकते हैं, तो उन्हें भी माफ कीजिए।"खेसारी ने ज्योति सिंह को अपनी बेटी की तरह देखते हुए कहा, "दया आती है भाभी पर।"उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि जब वह उस महिला (ज्योति सिंह) को अपनी बेटी के नजरिए से देखते हैं, तो सोचते हैं, "अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा होता तो... इंसान किस हद तक गिर सकता है।" उन्होंने पवन सिंह से घर बसाने की अपील करते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे घर में भतीजा आए।"

खेसारी लाल यादव का यह बयान, जहां एक ओर पवन सिंह के निजी विवाद पर सवाल उठा रहा है, वहीं दूसरी ओर ज्योति सिंह के प्रति उनकी सहानुभूति को दर्शाता है।