Bihar News: पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी आज कांग्रेस में होंगे शामिल
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के 'माउंटेन मैन' कहे जाने वाले दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने जदयू का दामन थामा था, अब वे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।
Bihar News:माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी आज कांग्रेस में शामिल होंगे। पिछले दिनों पटना में राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी को सम्मानित भी किया था, उसी के बाद कयास लगाया जा रहा था कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
साल 2023 में ही भागीरथ मांझी ने जदयू का दामन थामा था, कथित तौर पर जदयू में लगातार हो रहे नजरअंदाज के कारण वो पाला बदल रहे हैं
पूर्व सांसद अली अनवर भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे। दिल्ली में आज बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे।
बता दें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के 'माउंटेन मैन' कहे जाने वाले दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने जदयू का दामन थामा था, अब वे कांग्रेस का पल्ला पकड़ने जा रहे हैं। राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को सम्मानित किया था, इसी के साथ कयास लगाया जाने लगा था कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। पिछले दिनों पटना में राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी को सम्मानित भी किया था, उसी के बाद कयास लगाया जा रहा था कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं ।
रिपोर्ट- धीरज सिंह