76th Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह में केन्द्र सरकार ने इस महिला को बनाया विशेष अतिथि, वजह जानकार हैरान रह जायेंगे

76th Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह में केन्द्र सरकार ने इस महिला को विशेष अतिथि बनाया है। वन्यप्राणियों के संरक्षण में अत्यंत साहसिक ढंग से अपना विशेष योगदान दे रही हैं।

76th Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह में केन्द्र सरकार ने इस महिला को बनाया विशेष अतिथि, वजह जानकार हैरान रह जायेंगे
गणतंत्र दिवस में विशेष अतिथि - फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N DESK : देश अपना 76 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आज राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पोस्ट में कहा, “एक खास दोस्त का विशेष स्वागत। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति प्रबोवो का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।”

वहीँ इस अवसर पर केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा विशेष अतिथि के तौर पर पेंच टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश से झुन्नीबाई उईके को आमंत्रित किया गया है। पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि झुन्नीबाई उईके पति स्व. मक्खन उईके उम्र 48 वर्ष मध्य प्रदेश के छिन्दवाडा जिला अंतर्गत एक अत्यंत दूरस्थ ग्राम पुलपुलडोह की निवासी है एवं आदिवासी गोंड समुदाय से आती है। 

उन्होंने बताया की विगत दो दशकों से भी अधिक समय से टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में झुन्नीबाई उईके निरंतर कार्यरत है। पेंच टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में इतनी लंबी अवधि से कार्य करने वाली यह एक मात्र महिला है एवं अपने पुरूष साथी वन कर्मियों के साथ कंधा से कंधा मिला कर वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में अत्यंत साहसिक ढंग से अपना विशेष योगदान दे रही हैं। 

Editor's Picks