सीएम नीतीश के खास उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को दिलाएंगे जीत, मोदी-शाह ने दिया देर रात बड़ा टास्क
Vice Presidential election : उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है. सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. शाम 7 बजे तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. भारत के 17वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला.
वहीं इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के राज्यसभा सांसद और सीएम नीतीश के करीबी संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें अहम काम सौपा है. दरअसल, सीपी राधाकृष्णन ने टीडीपी के राम मोहन नायडू और जेडीयू के संजय कुमार झा को अपना पोलिंग एजेंट बनाया है। उनका मुकाबला बी सुदर्शन रेड्डी से है। वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह वोटिंग शाम के 5 बजे तक चलेगी। एनडीए के पास 425 के आसपास सांसद हैं। वहीं विपक्ष के पक्ष में लगभग 342 सांसद हैं।
नाश्ता पर मिले बिहार के सांसद
एनडीए उम्मीदवार की जीत तय करने को लेकर संजय झा के दिल्ली आवास पर बिहार एनडीए के सांसद नाश्ता पर जुटे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, नित्यानंद राय सहित रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, लवली आनंद, जनार्दन सिग्रीवाल, गोपाल जी ठाकुर सहित कई सांसद मौजूद रहे. सभी ने एक साथ बैठकर नाश्ता किया. इस दौरान राज्यसभा उप सभापति हरिवंश भी मौजूद रहे जो जदयू कोटे से सांसद हैं. वहीं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी इस दौरान मौजूद रहे. ज्यादातर सांसदों ने दक्षिण भारतीय नाश्ता खाया और मजबूती से एनडीए उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया.
जीत को चाहिए 391 वोट
इस चुनाव में बहुमत के लिए 391 वोटों की जरूरत है। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है।
बिहार के दलों की स्थिति
बिहार से आने वाले राजनीतिक दलों में एनडीए के घटक दलों के सदस्य जहां सीपी राधाकृष्णन को वोट करेंगे, वहीं इंडिया गठबंधन के सदस्य बी. सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में वोटिंग करेंगे. इसमें क्रॉस वोटिंग की सम्भावना नहीं है.