सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई पद और गोपनियता की शपथ

भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनियता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई।

सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति- फोटो : social Media

भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनियता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई। शपथ समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहें।

 उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के शपथ समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए । इसके अलावा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों के नेता भी शपथ समारोह में शामिल हुए। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। क्योंकि वो गुजरात दौरे पर हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन ने संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर विजयी बनकर भारतीय राजनीति में नया अध्याय जोड़ा। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे देने के बाद आयोजित किया गया था।

राजग के उम्मीदवार राधाकृष्णन को भारत का 15वां उपराष्ट्रपति चुना गया। राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, यानी 98.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

राधाकृष्णन की जीत को राजनीतिक विश्लेषक राजग और विपक्ष के बीच संतुलन के महत्वपूर्ण संकेत के तौर पर देख रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पूरे संसद और केंद्र की राजनीतिक धुरी की निगाहें लगी रहेंगी, क्योंकि उपराष्ट्रपति का पद राज्यसभा के सभापति का कार्यभार भी संभालता है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए।