India Strike POK: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK के 9 आतंकी ठिकानों पर किया एयर स्ट्राइक, देखें रेंगोटे खड़े कर देने वाला वीडियो

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके के मुजफ्फराबाद, कोटली, मुरीदके जैसे क्षेत्रों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह हमला पहलगाम हमले के जवाब में किया गया।

India targeted terrorist- फोटो : SOCIAL MEDIA

India Operation Sindoor: भारत सरकार और सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में केंद्रित और सटीक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन खासकर उन आतंकी ठिकानों पर केंद्रित था, जो भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। यह कार्रवाई उस भयावह पहलगाम हमले के जवाब में की गई जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।

भारतीय सैन्य सूत्रों के अनुसार, जिन 9 स्थानों को निशाना बनाया गया उनमें  मुजफ्फराबाद, कोटली, मुरीदके और बहावलपुर शामिल है। इन हमलों में एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें (हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें) इस्तेमाल की गईं, लेकिन पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ, यह भारतीय संयम और सैन्य रणनीति का हिस्सा था।

ऑपरेशन सिंदूर एक रणनीतिक सैन्य कार्रवाई

भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि यह हमला आतंकी ढांचे पर केंद्रित था। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। भारतीय क्षेत्र से ही अंजाम दिया गया, जिससे कोई अंतरराष्ट्रीय हवाई उल्लंघन ना हो। संयम और लक्ष्य चयन में उच्च सतर्कता। भारत ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की जब श्रीनगर में हवाई गतिविधियों में अचानक वृद्धि देखी गई। सीमावर्ती इलाकों में उच्च स्तर की सतर्कता लागू की गई। दोनों देशों में जमीनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी

पहलगाम हमला

ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का प्रतिशोध माना जा रहा है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।बड़ी संख्या में नागरिक घायल हुए थे।