Sahara investors refund : सहारा निवेशकों को जल्द रिफंड होगा पैसा ! अडानी ग्रुप को एम्बी वैली सिटी सहित 88 प्रॉपर्टी बेचेगा सहारा समूह, सुप्रीम कोर्ट से मांगी इजाजत

Sahara investors refund : सहारा के निवेशकों को एक बार फिर से पैसे वापस होने की उम्मीद जगी है. सहारा ने अडानी ग्रुप को अपनी सम्पत्ति बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी है......पढ़िए आगे

सहारा निवेशकों को मिलेगा पैसा - फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N DESK : सहारा इंडिया कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SICCL) ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी 88 प्रॉपर्टीज बेचने की अनुमति मांगी है। इन प्रॉपर्टीज में महाराष्ट्र की मशहूर अंबी वैली और लखनऊ की सहारा शहर भी शामिल हैं। कंपनी ने ये प्रॉपर्टीज अडाणी ग्रुप को बेचने का प्रस्ताव दिया है, जिस पर 14 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है।

अडाणी प्रॉपर्टीज के साथ डील

सहारा ग्रुप ने 6 सितंबर को अडाणी प्रॉपर्टीज के साथ इन संपत्तियों को बेचने का समझौता किया था। इस डील के लिए अब कोर्ट की मंजूरी की जरूरत है। SICCL ने कोर्ट को बताया कि इस सौदे से न सिर्फ उनकी प्रॉपर्टीज की अच्छी कीमत मिलेगी, बल्कि सेबी (SEBI) के आदेशों के मुताबिक निवेशकों और बकायादारों का भुगतान भी किया जा सकेगा।

सेबी रिफंड अकाउंट में जमा होगा पैसा

सहारा ने इससे पहले भी कई संपत्तियां बेचकर लगभग 16,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। ये सारा पैसा सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट में जमा किया गया है। निवेशकों और बाकी लोगों को उनका बकाया इसी अकाउंट से मिलेगा। यह कदम सहारा को अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करने में मदद करेगा।

सहारा ग्रुप निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए बेच रहा है प्रॉपर्टी

सहारा ग्रुप अपने निवेशकों को ₹24,030 करोड़ का बकाया चुकाने के लिए अपनी संपत्तियां बेच रहा है। इस पैसे का इस्तेमाल निवेशकों को उनके पैसे लौटाने के लिए किया जाएगा। संपत्ति बेचकर जो भी रकम मिल रही है, उसे सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट में जमा किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को अपनी देनदारियां चुकाने का निर्देश दिया था। कंपनी प्रॉपर्टी बेचकर मिली रकम से बकाया चुकाकर कोर्ट के आदेशों का पालन कर रही है, जिससे उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही खत्म हो सकती है।