Taj Hotel:ताज की शान के बिकने की अटकलों का बादल, टाटा विरासत ने दिया करारा जवाब

Taj Hotel: हाल ही में एक ख़बर ने होटल ताज की विरासत पर सवालिया निशान लगा दिया। लेकिन टाटा की कंपनी ने द पियरे होटल के बिकने के दावों को साफ़ शब्दों में खारिज कर दिया है।

ताज की शान के बिकने की अटकलों का बादल- फोटो : social Media

Taj Hotel:मुंबई का ताजमहल पैलेस होटल सिर्फ़ एक इमारत नहीं, बल्कि मुल्क की शान, सलीक़े और तहज़ीब का आइना है। यह वो जगह है जहाँ इतिहास की साँसें आज भी दीवारों में गूंजती हैं। टाटा परिवार की यह विरासत महज़ एक होटल नहीं, बल्कि भारतीय आत्मसम्मान का प्रतीक है, जिसने हर मुश्किल दौर में अपनी रौशन पहचान बरकरार रखी।

टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड  इस होटल के संचालन का जिम्मा उठाती है। सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि अमेरिका, मिडिल ईस्ट और यूनाइटेड किंगडम समेत कई मुल्कों में IHCL के होटल्स अपनी मेहमाननवाज़ी और रौशन अदब से लोगों के दिल जीतते आए हैं।

हाल ही में एक ख़बर ने इस विरासत पर सवालिया निशान लगा दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क के सामने स्थित ताज का द पियरे होटल लगभग 2 बिलियन डॉलर में बिक सकता है। रिपोर्ट में यहाँ तक कहा गया कि इस सौदे में सऊदी अरब का एक अहम ख़ानदान अपनी हिस्सेदारी निभा सकता है। इस खबर ने अचानक हलचल मचा दी, मानो ताज की रूह बेचने की बात हो रही हो।

मगर, सच जल्द ही सामने आ गया। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने इन दावों को साफ़ शब्दों में खारिज कर दिया। कंपनी ने बयान दिया कि उनके पास द पियरे होटल का मालिकाना हक नहीं है, बल्कि होटल उनके लीज अधिकार और ऑपरेशन के तहत है। यानी ताज की यह शान आज भी उसी रुतबे और अदब के साथ कायम है। IHCL ने मीडिया की इन खबरों को महज़ अटकलबाज़ी और भ्रामक दावे बताया।

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट ने भी कंपनी के इस पक्ष की तस्दीक की। बयान में साफ़ किया गया कि होटल पहले की तरह IHCL के ही संचालन में है और मेहमाननवाज़ी का सिलसिला उसी वफ़ादारी और एहतराम के साथ जारी रहेगा।

दरअसल, ताज की यह विरासत किसी सौदे का हिस्सा नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की शान का पैग़ाम है। यह सिर्फ़ एक होटल नहीं, बल्कि वो एहसास है जो मुल्क की मिट्टी से जुड़ा है। जब-जब इस पर अटकलों का धुंधलका छाया, टाटा परिवार और IHCL ने अपनी साफगोई और हिम्मत से यह यकीन दिलाया कि ताज सिर्फ़ दीवारों का नाम नहीं, बल्कि एक जज़्बा है जो न बिकता है, न झुकता है।