Jharkhand News:झारखंड के शिक्षा मंत्री को सिर में गंभीर चोट, दिल्ली एयरलिफ्ट की तैयारी

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री की सेहत को लेकर चिंता का माहौल बन गया है।...

झारखंड के शिक्षा मंत्री की हालत नाज़ुक - फोटो : social Media

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री  की सेहत को लेकर चिंता का माहौल बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार वे बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े, जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर ज़ख़्म आए हैं। रामदास सोरेन के सिर पर गहरी चोट और ब्रेन में ब्लड क्लॉट की वजह से हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। उन्हें फ़ौरन जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस घटनाक्रम पर चिंता ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि मंत्री रामदास सोरेन की ब्रेन कंडीशन क्रिटिकल है और उन्हें जल्द ही एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और हर पल की मेडिकल अपडेट ले रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "हम सब मिलकर दुआ करते हैं कि हमारे सम्माननीय मंत्री जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।" अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है, जो उनके लिए फ़िक्रमंद है और ईश्वर से उनके जल्द ठीक होने की अरज़ु कर रही है।

रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सीनियर नेता माने जाते हैं और फिलहाल घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। हेमंत सोरेन सरकार में उन्होंने कोल्हान क्षेत्र से एक मज़बूत आदिवासी चेहरा बनकर अपनी पहचान बनाई है। 2024 में मिली जीत के बाद उन्हें फिर से मंत्री पद की ज़िम्मेदारी दी गई।

इस नाज़ुक वक्त में राज्य की आवाम, राजनीतिक सहयोगी और शुभचिंतक सबकी निगाहें उनकी सेहत पर टिकी हैं।