Honor Killing: बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता और भाई ने उतारा मौत के घाट, ऑनर किलिंग से इलाके में फैली सनसनी
Honor Killing: बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता और भाई ने उसे गोली मौत के घाट उतार दी। ऑनर किलिंग के इस मामले इलाके से सनसनी फैल गई। आरोपी पिता ने पुलिस को गुमराह करने की तमाम कोशिश भी की लेकिन....
Honor Killing: बेटी को किसी लड़के के साथ बात करना भाई और पिता को मंजूर नहीं हुआ। पिता और भाई ने मिलकर किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी है। ऑनर किलिंग का यह मामला यूपी के शामली जिले का है। जहां मोबाइल पर युवक से बातचीत और व्हाट्सऐप चैटिंग करने से नाराज पिता-पुत्र ने अपनी ही किशोरी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता और नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ खुलासा
रविवार दोपहर करीब तीन बजे डायल-112 पर सूचना मिली कि अंबेहटा गांव में एक युवती की मौत बंदरों के हमले से हो गई है। सूचना पर एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह और एएसपी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान घर की छत पर उपलों के बीच किशोरी का गोली लगा शव मिला। वहीं से एक तमंचा भी बरामद हुआ।
पिता ने पुलिस को किया गुमराह
पहले पिता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। कभी बंदरों के हमले, तो कभी हार्ट अटैक और आत्महत्या का झूठा बहाना बनाया। लेकिन गोली के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ। गहराई से पूछताछ करने पर पिता जुल्फान और उसके नाबालिग बेटे ने हत्या की बात कबूल कर ली।
हत्या का कारण
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिता ने बेटी को मोबाइल पर बात करते और चैटिंग करते देख लिया था। यह बात उसे और उसके बेटे को नागवार गुजरी। बहाने से किशोरी को छत पर ले जाकर तमंचे से गोली मार दी।
गांव में सनसनी
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता को शक था कि बेटी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कई बार समझाने के बावजूद वह फोन पर बातें करती रही। गुस्से में आकर पिता ने बेटे के साथ मिलकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।