Road Accident : बस और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 18 की हालत गंभीर

Road Accident : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला, दो पुरुष और एक मासूम शामिल है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

सड़क हादसे में 5 की मौत - फोटो : social media

Road Accident :  सड़क हादसे में आए दिन कई लोगों की दर्दनाक मौत हो रही है। एक बार फिर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 18 की हालत गंभीर हैं। दरअसल, पूरा मामला यूपी का है। जहां मंगलवार रात खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मासूम, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। 

5 की दर्दनाक मौत 

हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जौनपुर डिपो की एक बस वाराणसी से शाहगंज जा रही थी। जानकारी अनुसार रात करीब 10 बजे जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर गुरैनी बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आधी रात को मची अफरा-तफरी

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल, फिर जिला अस्पताल पहुंचाया। रात 11 बजे तक जिला अस्पताल में कुल 22 लोग पहुंचाए गए। जिनमें से पांच को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 62 वर्षीय गेना देवी (निवासी पवई, आजमगढ़) और 70 वर्षीय देवी प्रसाद (निवासी पटैला, खुटहन, जौनपुर) की पहचान हो चुकी है, जबकि दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

18 लोगों की हालत गंभीर 

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और बताया कि मृतकों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है। गंभीर घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों को बुलाया गया है। घायलों में मनोज कुमार, राज, सरस्वती, उषा देवी, हरिश्चंद्र, प्रदीप मिश्र, रविंद्र कुमार, सरिता, विनोद सरोज, भोला, चंदन, शनि कुमार, रामपलर, सोनाऊ, और रविंद्र प्रसाद सहित 18 लोग शामिल हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।